मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल ने गृह क्लेश के चलते सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सैनिक विहार काॅलोनी निवासी हेमवती पुष्पा (39 वर्ष) यूपी पुलिस में कांस्टेबल थी और सदर थाने में तैनात थी। वह सैनिक विहार में अपने परिवार के साथ रहती थी जबकि पति नरेन्द्र कुमार पीएसी-6 बटालियन में सिपाही है।
परिजनों के मुताबिक हेमवती पुष्पा रविवार की रात कमरे में अकेली सोई हुई थी। पति और तीनों बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे। सोमवार सुबह चार बजे पंखे में फंदा डालकर दुपट्टे द्वारा हेमवती ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची कंकरखेड़ा
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गृह क्लेश के चलते फांसी लगाने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी जे रविं्रद गौड़ ने मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।