Friday , January 10 2025

गोम्स की लोकप्रियता से घबरा गई है BJP : केजरीवाल

पणजी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए ‘आप’ के दावेदार एल्विस गोम्स की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसीलिए भगवा पार्टी मनोहर पर्रिकर को उनके गृह राज्य में वापस लाने के संकेत दे रही है।

गोवा में विभिन्न नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे केजरीवाल ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रुप मंंे एल्विस गोम्स का स्वागत किया है।

एल्विस एक जिम्मेदार, ईमानदार, स्वच्छा चरित्र वाले और प्रशासनिक अनुभव वाले व्यक्ति हैं।” केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा एल्विस गोम्स को राज्य भर में मिलता समर्थन देखकर घबरा गई है।

यही वजह है कि उसने मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री के रुप में वापस लाने के संकेत देने शुरु कर दिए हैं।” भाजपा मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के नाम को लेकर रहस्य बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कल कहा था कि ‘‘विधायक फैसला करेंगे और अंतिम निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड का होगा।

” भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री या तो निर्वाचित प्रतिनिधियों में से होगा या फिर केंद्र से भेजा जाएगा। उनके इस बयान से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को वापस गोवा की राजनीति में भेजा जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com