सिद्धार्थनगर। गोरखपुर की पुलिस दंगा नियंत्रण में फेल हो सकती है। गोरखपुर पुलिस के थानेदारों को रिपिटर (12 बोर की बन्दुक) नहीं चलाने आती । एसएसपी रामलाल वर्मा ने इन्हें फटकार लगाते हुए वापस रिपिटर चलाना सिखाया।
दरअसल, रिजर्व पुलिस लाइन में आज एसएसपी के नेतृत्व में सभी थानेदारों कांस्टेबलों के साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास चल रहा था। लेकिन दंगा रोकने के लिए हर थानों पर रखी गयी रिपिटर (12 बोर की बंदूक) को कई थानेदार न बोल्ट कर पाये ना ही उसके बारे में प्रापर जानकारी ही थी। हालांकि थानेदारो के इस बेसिक काम में फेल होने की चर्चा खूब होती रही। बाद में जानकार सीओ और एसओ द्वारा पुनः इसकी जानकारी उन्हें दी गयी। एसएसपी रामलाल वर्मा ने कहा की जिनको नहीं आया उन्हें तुरंत प्रशिक्षित किया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal