गोरखपुर में मदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अभी एक दिन पहले दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर एक व्यक्ति से दिन-दहाड़े आठ लाख रुपये लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो बलुघट्टा टोला निवासी 35 बर्षीय नजीर खलीफा पुत्र अली मुहम्मद भैंस का व्यापारी है। व्यापार करने के लिए वह बंगला टोला निवासी राजेश यादव से ब्याज पर आठ लाख रुपये लिया था जिसे वापस करने के लिए वह रुपये रखा था। उसी आठ लाख रुपये को वापस करने के लिए वह अपने बाइक से शुक्रवार को दोहपर करीब 12 बजे के करीब बंगला टोला निवासी राजेश यादव के घर जा रहा था।
जैसे ही वह बगला टोला पहुंचा उसी समय पीछे से लाल रंग की पल्सर बाइक सवार मुंह बांधे दो युवक पहुंचे और नजीर की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। दोनों ने उसे पहले उसे पीटा और फिर उसके हाथ से रुपयों से भरा झोला लूट कर फरार हो गए। बाइक के नंबर प्लेट पर मिट्टी पोता हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर झंगहा के थानाध्यक्ष जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज गिरीश चंद राय, सीओ चौरी-चौरा योगेन्द्र कृष्ण नारायण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस लुटेरों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।