Friday , December 27 2024

कश्मीर की हिंसा में पाकिस्तान का हाथ : राजनाथ सिंह

rajnath-singh-1468844700नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कश्मीर में चल रही हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को पूरा ना पाक बताया है। उन्होने राज्यसभा में कहा कि ‘‘कश्मीर में जो कुछ हो रहा है वो सब पाकिस्तान की वजह से हो रहा है। उसका नाम पाकिस्तान है, लेकिन वो है पूरा ना’पाक’ है।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर तुरंत बुलेट का यूज करना ठीक नहीं। हम कश्मीर में वाटर कैनन और टीयर गैस का प्रयोग करेंगे। साथ ही न्यूज पेपर पर रोक हटनी चाहिए, लेकिन ये राज्य सरकार को देखना होगा। आवश्यक वस्तुओं को मुहैया कराने के बारे में हम सारी कोशिश करेंगे।बुरहान वानी पर हुई चर्चा –
गृहमंत्री ने कहा कि बुरहान वानी लोगों को आंतकवादी घटनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था। बुरहान वानी हिजबुल का कुख्यात आंतकी था। सुरक्षा बलों के मारे जाने पर जश्न मनाना विकृत मानसिकता है। मैं कश्मीर जाकर लोगों से बातचीत के पक्ष में हूं।
पाक की हरकतें गैर जिम्मेदाराना: गृहमंत्री
राजनाथ सिंहने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें गैर जिम्मेदाराना है। जो पाकिस्तान अपनी चिंता नहीं कर पाया वो भारत के मुसलमानों की चिंता करेगा? भारत के मुसलमानों की चिंता हम हिंदू, सिख करेंगे। आपको बरगलाने वाले बहुत सारे लोग मिलेंगे। हम पूरे सदन को विश्वास में लेकर कार्रवाई करेंगे। हम किसी को अलग लेकर चलने में विश्वास नहीं करते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com