नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय की सुरक्षा के नाम पर हिंसा करनेवालों पर तीखी टिप्पणी की जिसके बाद हिंदू महासभा भड़क गई है. गाय के नाम पर देश में जारी राजनीति के ग्यारह महीने बाद पहली बार प्रधानमंत्री कुछ बोले हैं लेकिन उनके इस बयान के बाद कुछ लोग उनके विरोध में खड़े हो गए हैं.गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की बात सामने आने के बाद हिंदू महासभा की पहली प्रतिक्रिया आई है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने इस मामले में कहा है कि अगर गौ रक्षा में कुछ घटनाएं हो जाती हैं तो मारपीट करने वालों को जेल भी जाना पड़ता है. लेकिन 70-80 फीसदी लोगों को अपराधी कहना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी ने गौ हत्या पर रोक लगाने का वादा किया था, लेकिन गौ हत्या उसके बाद और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि अगर एक भी गौ रक्षक गिरफ्तार हुआ तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे. मोदी संसद में ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।