श्रीनगर । सेना ने शनिवार को कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी जिसमें एक आतंकी मारा गया।सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। घुसपैठ की यह कोशिश कुपवाड़ा जिले में नौगाम सेक्टर में सतर्क जवानों द्वारा नाकाम की गई।’ इस महीने सेना ने दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है।इससे पहले, एक अगस्त को कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी जिसमें एक आतंकी मारा गया था।