ग्वालियर। पांच दिन तक चीन के ग्वानझू में आयोजित मिसयूनिवर्स 2016 में ग्वालियर की मीनाक्षी माथुर ने टॉप-10 में स्थान बनाते हुए मिस यूनिवर्स फेमस का खिताब जीता। इस काम्पीटशन में दुनिया के 70 देशों की वुमैन ने हिस्सा लिया था और मिस यूनिवर्स का खिताब मिसेज ऑस्ट्रिया को मिला।
खुद ही की थी इस इंटरनेशनल ईवेंट की तैयारी
फेमस मॉडल और फेमिना मिस इंडिया के टॉप-10 में आ चुकी मीनाक्षी माथुर ने भारत की ओर से इस इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स में भाग लिया था। कई राउंड के बाद मीनाक्षी टॉप-10 में तो आईं लेकिन मिसेज यूनिवर्स का खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं। उन्हें इस ग्लोबल प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स फेमस का खिताब मिला।मीनाक्षी बताती हैं कि उन्हें अकेले ही इस इंटनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी करनी पड़ी जबकि और देशों के साथ पूरा क्रू और मैनेजर था। यही नहीं पूरे देश का सपोर्ट भी प्रतिभागी के साथ था। इसके बाद भी एक ग्लोबल प्लेटफार्म पर देश की ओर से पूरी दुनिया के सामने आने का मौका मिलने से ही मीनाक्षी खुश हैं और इस प्रकार के ईवेंट के लिए युवाओं को तैयार करना चाहती हैं।
देश का फ्लैग सामने आना सबसे खुशी का पल
मीनाक्षी बताती हैं कि जब स्टेज पर कैटवॉक के दौरान भारत का फ्लैग सामने आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुझे तो उसी समय रूक्रस् यूनिवर्स का खिताब मिल गया।