नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बी के बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली है। बी.के. बंसल को गत 16 जुलाई को रिश्वतखोरी के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। बी के बंसल की पत्नी 58 वर्षीय सत्यबाला और 27 वर्षीय बेटी नेहा के शव घर मधु विहार इलाके के नीलकंठ अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में पंखे से लटके मिले। दोनों के शव दो अलग-अलग कमरे में पंखे से लटके मिले। सुसाइड का पता उस वक्त चला जब सुबह 11 बजे घरेलू नौकरानी काम करने उनके घर पहुंची। नौकरानी ने ही पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कहा गया है कि हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। बी के बंसल को सीबीआई ने एक होटल में नौ लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।इस मामले में दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है। बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बी.के. बंसल मुंबई की फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा किए जा रहे उल्लंघन की जांच से जुड़े थे। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय के मुंबई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जांच के दौरान गड़बड़ियां पाईं थी। मुंबई की इस कंपनी के सीओओ ने जांच से बचने के लिए कथित तौर पर एक बिचौलिए से मदद मांगी, जो दिल्ली में उनके डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर काम कर रहा था। बंसल ने एसएफआईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच की सिफारिश आगे नहीं बढ़ाने की एवज में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बंसल ने कथित तौर पर पहले11 लाख रुपये ले लिए थे और वो बाकी 9 लाख रुपये की मांग कर रहा था। सीबीआई ने इसकी सूचना मिलने के बाद जाल बिछाया और नई दिल्ली के होटल में आरोपी को 9 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया।