देहरादून। टीवी सीरियल एफआईआर की चर्चित कलाकार चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ने अपने बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास से शुक्रवार को यहां शादी कर ली। यह युगल जोड़ी बर्फ से लकदक केदारनाथ स्थित त्रिजुगी नारायण मंदिर में बेहद निजी माहौल में हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधी।
टीवी कलाकार कविता कौशिक और उनके बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास के परिवार गुरुवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। दोनों ने आज सुबह बाबा केदारनाथ के चरणों में स्थित त्रिजुगी नारायण मंदिर पहुंच कर हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी की रश्में पूरी की।
बताते चले कि त्रिजुगी नारायण मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां आदिकाल से अमर ज्योति जल रही है। कविता के परिवार वालों ने बताया कि कविता की आस्था इस मंदिर पर बहुत सालों से है और वह लगातार यहां आती रहती है। उन्होंने बताया कि कविता और रोनित काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
दोनों ने एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद शादी का फैसला लिया। दोनो ने मंगलवार को मलाड स्थित कविता के आवास पर मेहंदी और सगाई की रस्म पूरी की थी। इस दौरान कविता की करीबी बागरोडिया और साक्षी तंवर भी उपस्थित रही।
कविता की शादी बेहद निजी माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया था। ज्ञातव्य है कि कविता कौशिक के पति रोनित विश्वास में गोरियन प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं।