Thursday , February 20 2025

अक्षय कुमार ने गृह सचिव से मिलकर की यह बात

नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने आज केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से मुलाकात की । माना जाता है कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के साथ अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बलों के लाखों पुरुष एवं महिला कर्मियों को बेहतर प्रेरणादायी एवं वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

कुमार ने महर्षि से उनके नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में मुलाकात की। माना जाता है कि अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ एवं एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। अभिनेता ने हाल में सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक विचार साझा किया था जिसमें उन्होंने इस तरह के एक ऐसे मोबाइल ऐप को बनाने का सुझाव दिया था जिससे देश का कोई भी नागरिक देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए बलिदान करने वाले या फिर किसी अभियान में घायल होने वाले किसी सैनिक को वित्तीय या अन्य मदद दे सके।माना जाता है कि बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने भी मंत्रालय में कुमार से मुलाकात की है।हाथ मिलाने वाले और सेल्फी लेने वाले लोगों ने कुमार को घेर लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com