
रियो डी जनेरियो। रियो ओलंपिक के चक्का फेक स्पर्धा से भारत की एथलीट सीमा पूनिया बाहर हो गई हैं। सीमा सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को इस स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
क्वालीफाईंग के ग्रुप-बी में सीमा ने नौवां और कुल 20वां स्थान हासिल किया। सीमा ने 57,58 मीटर की दूरी नापी जबकि क्वालीफाई करने के लिए 62 मीटर चक्का फेकना जरूरी था। सीमा अगर दोनों ग्रुपों से बने वरीयता क्रम में 12वें स्थान पर भी आती तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती थीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal