कोरबा।अम्बिकापुर से सवारी लेकर रायपुर के लिए रवाना हुई वाहन पाली के बक्साही मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे सामने से आ रही क्रेन का अगला हिस्सा बस के सामने से जा घुसा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई जब कि बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए जिन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुप्ता बस सर्विस की वाहन सवारी लेकर रायपुर के लिए निकला था। बस पाली थाना अंतर्गत बक्साही के पास पहुंची हुई थी कि सामने से आ रही क्रेन से जा भिड़ी। हादसे में क्रेन का अगला हिस्सा बस के सामने के भाग में जा घुसा। हादसे में चालक की मौकास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्रेन से टकराने के बाद बस रुक गई। अगर बस नहीं रुकती तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। क्रेन से भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
हादसे में पांच यात्रियों को चोट आई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को बिलासपुर रिम्स भेजा गया। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों में गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक सूरजपुर का रहने वाला था।