इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित बंशी ट्रेड लसेंटर (बीटीसी) के बाहर सोमवार को सुबह एक युवक को बदमाश ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। गुंडे की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तुकोगंज थाना के अंतर्गत बंशी ट्रेड सेंटर के समीप हुई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम पंकज शर्मा है। जांच में पुलिस को पता चला कि उस पर आज सुबह मोनू नामक बदमाश ने बीटीसी के सामने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बताया जाता है कि मृतक का आरोपी से कोई विवाद चल रहा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal