लखनऊ। चारबाग स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का रविवार शाम प्लेटफार्म बदलने से अचानक लोगों में अफरातफरी मच गई।
प्लेटफार्म एक पर मौजूद सैकड़ों यात्री सामान लेकर भागने पर मजबूर हो गए। दूसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा के कारण हरिद्वार व इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनों में भीड़ होने से यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
त्रिवेणी एक्सप्रेस आने के समय चारबाग स्टेशन पर अचानक प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट हो गया ।
इससे सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों और महिलाओं को हुई। एक नम्बर प्लेटफार्म से सैकड़ों यात्री तीन नम्बर की तरफ दौड़े। करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा। यात्रियों की मजबूरी व नोट बंदी को देखते हुए कुलियों ने मनमाने रुपये वसूले।