Friday , January 3 2025

ऑफ़र देकर वेश्याओं ने किया बाज़ार गर्म, 500 -1000 वालों का लगा रेला

ami-veshyaकोलकाता। देश में जहाँ 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद हर वर्ग प्रभावित हो रहा है वहीँ एक ऐसा बाजार है जहां इसका कोई असर नहीं पड़ा है। जी हां वो है कोलकता का देश का रेड लाइट एरिया सोनागाछी।

नोटबंदी के बाद सोनागाछी के सेक्‍स वर्करों का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो ग्राहकों से 500 और 1000 के पुराने नोट धड़ल्‍ले से ले रही है। इसी वजह से केवल 48 घंटे के भीतर सेक्स वर्कर्स ने रिकॉर्ड 55 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

कोलकाता की सोनागाछी में रहने वाली एक सेक्स वर्कर्स ने अपने ग्राहकों को एक खुला ऑफर दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उनके पास आकर, उनकी सेवा लीजिए और वो उसके बाद वो पुराने नोट लेने को तैयार हैं। सेक्स वर्कर्स के मुताबिक अगर वे भी 500 और 1000 रुपए के नोट लेना बंद कर देंगी, तो ग्राहक ही भाग जाएगा। ऐसे में पुराने नोट लेना उनकी मजबूरी है।

सेक्स वर्कर के लिए काम करने वाले एनजीओ दरबार महिला समन्वय कमेटी की भारती डे ने बताया कि सेक्स वर्कर के लिए गठित उषा को- ऑपरेटिव बैंक इस महीने के आखिर तक प्रतिबंधित नोट ले लेंगे। जिस दिन देशभर के बैंक बंद थे, वहीं उषा को-ऑपरेटिव बैंक में 120 यौन कर्मियों ने रुपए जमा किए। जबकि अगले दिन 200 सेक्स वर्कस रुपए जमा कराने पहुंची थी। ऐसे में केवल दो दिनों में ही 55 लाख रुपए की राशि जमा हो गई है।

NGO ‘दरबार महिला समन्वय समिति’ के संचालक के मुताबिक लड़कियों को कहा गया है कि वे 1000 और 500 के पुराने नोटों को लेने से इनकार न करें। इसी वजह से यहां ग्राहकों की भीड़ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com