Sunday , January 5 2025

चार दिवसीय छठ महोत्सव का आयोजन

ami-bhandaraइलाहाबाद। भोजपुरिया संस्कृति, तीज त्योहार व साहित्यिक के संरक्षण एवं संवर्द्धन के उद्देश्य से पूर्वांचल एवं बिहार की आस्था एवं विश्वास का पर्व छठ महोत्सव के अवसर पर अखिल भोजपुरिया समाज के तत्वावधान में छठपूजन के लिए चार दिवसीय छठ महोत्सव एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।

उक्त जानकारी गुरूवार को देते हुए अखिल भोजपुरिया समाज के संयोजक अधिवक्ता एवं समाजसेवी प्रदीप तिवारी ने देते हुए बताया कि इस छठ महोत्सव के दौरान जन सहभागिता से संचालित अखिल भोजपुरिया समाज द्वारा चार नवम्बर को प्रीतमनगर स्थित दुर्गापूजा पार्क में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत मंच पर स्टार गायक गोपाल राय, बिहार की गायिका प्रियंका सिंह पायल व गाजीपुर के गायक जितेन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ उपस्थित भक्तों को भक्ति संगीत से सराबोर करेंगे।

महोत्सव का शुभारंभ नैनी अरैल स्थित सच्चा आश्रम के महंत स्वामी गोपाल जी महाराज एवं परी पीठ की महिला पीठाधीश्वर त्रिकाल भवन्ता द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की कड़ी में पांच नवम्बर को दुर्गापूजा पार्क में ही भण्डारे का आयोजन किया गया है। तीसरे दिन सूर्यास्त के समय एवं चौथे और अन्तिम दिन सूर्योदय के समय शहर के पश्चिमी इलाके स्थित नीवां घाट, कन्हईपुर घाट तथा विष्णुपुरी कालोनी घाट पर भी छठपूजन एवं अर्घ की व्यवस्था की गई है। तिवारी ने बताया कि शहर पश्चिमी के गंगा घाटों पर प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com