पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई की है । उन्होंने चार राज्यों के पूर्व अध्यक्षों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चारों को बाहर निकालने के साथ ही नए लोगों को इन राज्यों में संयोजक की जिम्मेदारी सौंप दी है । दरअसल दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कमिटियों की पिछले सप्ताह निलंबित करने के बाद पूरा मामला अनुशासन समिति को सौंप दिया गया था।
नई जिम्मेदारियों के तहत पूर्व विधायक सरोज बच्चन नायक को मध्यप्रदेश, राजसिंह मान को दिल्ली और कफिल खां को उत्तराखण्ड में पार्टी का संयोजक बनाया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द यादव, पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और दिल्ली प्रदेश के पूर्व प्रदेश बलबीर सिंह पर पिछले कई महीनों से दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।
इन चारों प्रदेश अध्यक्षों ने निलंबन के बाद भी पत्र लिखकर नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव का विरोध किया था। सभी पर कार्रवाई जदयू के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।