चित्रकूट। जिला चित्रकूट में अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है। आकाशीय बिजली गिरने की घटना राजापुर, मऊ, कोतवाली और कर्वी इलाके में हुई है।
राजापुर, मऊ, कोतवाली और कर्वी थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण दस लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों की पहचान शिव कुमारी (42) निवासी चिल्लीमल थाना राजापुर, शिव कुमारी (40) निवासी चिल्लीमल थाना राजापुर, उर्मिला प्रजापति (24) निवासी बरद्वारा थाना राजापुर, दीपा यादव (32) निवासी बरद्वारा थाना राजापुर, सुखवीर (13) निवासी बनकटपुरवा मजरा सुरमैन थाना राजापुर, मंजू देवी (32) निवासी सेसा थाना मऊ, सरीना (13) निवासी बम्बुरी थाना मऊ, समरिया देवी (14) निवासी पिपरौंद थाना मऊ, रामधीरज (25) निवासी बरियारी खुर्द थाना मऊ और अनिल कुमार (13) निवासी ढोकहापुरवा मजरा बैहार थाना कोतवाली कर्वी के रूप में हुई है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों सुनीता (35) निवासी चिल्लीमल थाना राजापुर, सोनी(13) निवासी बनकटपुरवा मजरा सुरसेन थाना राजापुर और निर्मला देवी (25) निवासी बरगदीपुरवा थाना राजापुर के घायल होने के बाद अस्पताल पहुंचे है।