रियो डी जेनेरियो। महिला युगल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी गैर अनुभवी जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बरे का आठ अगस्त को पहला मुकाबला चीन की जोड़ी शुआई पेंग और शुआई झांग से होगा।
वहीं,अपना 7वां ओलिंपिक खेलने जा रहे लीजेंड खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना का पुरुष युगल में पहला मुकाबला 6 अगस्त को लुकास्ज कुबोस और मार्सिन मत्कोवस्की की जोड़ी से होगा।
पुरुष एकल में टॉप सीड और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पहले राउंड में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से जूझना होगा जिन्होंने चार साल पहले लंदन में जोकोविच को कांस्य पदक मुकाबले में हरा दिया था।
गत चैंपियन और ब्रिटेन के ध्वजवाहक एंडी मरे का मुकाबला सर्बिया के विक्टर ट्रायकी से होगा जबकि गत महिला चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स के सामने आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा होंगी। सेरेना की बड़ी बहन वीनस पहले राउंड में कर्स्टन फ्लिपकेंस से खेलेंगी। तीसरी सीड नडाल पहले राउंड में अर्जेंटीना के फेडरिको डेलवॉनिस से भिड़ेंगे। नडाल और जोकोविच सैमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। इस बार टेनिस प्रतियोगिता से रोजर फेडरर, मिलोस राओनिक और स्टेनिसलास वावरिंका जैसे कई बड़े नाम नदारद हैं जो टूर्नामेंट से हट गए हैं।