नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सपा मुखिया व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके एक बयान के लिए नोटिस जारी कर 7 मार्च तक उसका जवाब मांगा है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते 4 मार्च को उत्तर प्रदेश के भदोही में चुनावी जनसभा में दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर आपत्ति जताई। आयोग ने उनके बयान को आदर्श आचार संहिता के खिलाफ माना है।
भदोही में अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सुना है कि यहां एक उम्मीदवार बहुत पैसे बांट रहा है। आप पैसे ले लेना लेकिन साइकिल को याद रखना। आयोग ने सपा मुखिया के इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उनसे 7 मार्च तक जवाब मांगा है।