नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय,आयकर विभाग एवं अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के रडार पर चल रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री आ गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित रूप से जैन की संपति कुर्क होने के नोटिस को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की तरह विपक्ष को खत्म करने पर तुले हैं। केन्द्र सरकार आने वाले दस दिनों में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करा सकती है।
केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उनकी संपत्तियों और शेयरों को जान-बूझकर इस मामले से जोड़कर दिखाया जा रहा है। यह सारा खेल जैन को गिरफ्तार करने के लिए हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वे पहले ही उक्त केन्द्रीय एजेंसियों के पास जाकर अपना पक्ष रख चुके हैं।
बता दें कि कथित रूप से जैन और उनकी पत्नी के मालिकाना हक वाली चार कंपनियों ने 2010 से 2016 के बीच 56 कागजी कंपनियों के जरिए गैरकानूनी ढंग से 16.39 करोड़ रुपये दूसरी जगह ट्रांसफर किए थे। जिसे लेकर उनके खिलाफ जांच चल रही है। गौरतलब है कि गत दिसंबर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर छापा मारा था।