इलाहाबाद। नगर के विभिन्न स्थानों पर सपा सरकार में बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लापता एवं भगोड़ा घोषित किया गया है, जिसको देखकर आने-जाने वालों की निगाहें बरबस ही रूक जाती थी।
पोस्टर में लापता एवं भगोड़ा घोषित करते हुए कहा गया है कि गायत्री प्रजापति का पता बताने वाले को मालामाल किया जायेगा। जिसे देखकर लोग मुस्कराते और तमाम तरह की बातें करने लगते। बता दें कि बीते रविवार को रवि सोनकर ने भी पोस्टर लगाया था जिसमें कहा गया था कि सपा सरकार में भैंस मिल जाती है लेकिन खुद का बलात्कार का आरोपी गायत्री नहीं मिलता। इसको ढूढ़ने वाले को 50 हजार का ईनाम दिया जायेगा।