नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिये है कि वह चोट से उबरने के बाद बेंगलूर के मुंबई के खिलाफ 14 अप्रैल को होने वाले टी 20 मैच में वापसी कर सकते हैं।
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। उन्हें भारोत्तोलन का क्लीन एवं जर्क ड्रिल करते हुए दिखाया गया है। जिस तरह से वह आराप से भार उठा रहे हैं उसे संकेत मिलता है कि वह धीरे धीरे पूर्ण फिटनेस हासिल कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि मैदान पर लौटने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। अब लगभग वापसी के लिए तैयार हूं?? 14 अप्रैल?’’ कोहली ने अपनी पोस्ट पर हालांकि सवालिया निशान भी लगाए हैं जिसका मतलब है कि उनकी वापसी शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची में तीसरे टैस्ट मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय कोहली का कंधा चोटिल हो गया था। इस वजह से वह धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।