सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार सुबह CRPF जवानों पर हुए नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हमला सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में हुआ। सुकमा एसपी ने इस हमले की पुष्टि की है।
शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के थे। हमला शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि ताजा जानकारी के मुताबिक 12 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं। इससे पहले सूचना थी कि हमले में 3 जवानों की मौत हुई है और 6 बुरी तरह घायल हैं।
12 सीआरपीएफ जवानों की मौत पर पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सुकमा में हुए हमले पर जानकारी ली है। राजनाथ सिंह सुकमा जा कर हालात का जायजा लेंगे।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमले के बाद नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से 10 हथियार और रेडियो सेट्स लूट लिए हैं। घायल जवानों का भेज्जी में इलाज चल रहा है, साथ ही उन्हें रायपुर रेफर किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal