जगदलपुर । माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा एवं उनकी गलत नीतियों से आजिज़ आकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के लिए नारायणपुर पुलिस के समक्ष 11 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि समर्पण करने वाले मनबोध गोंड पिता हरिराम, (45 वर्ष), जाति गोंड, लखसू नेताम पिता मैनूराम नेताम (35 वर्ष), गसरू राम पिता स्व. रामदास (25 वर्ष), सुकमा राम नेताम पिता स्व. दलसाय राम नेताम (45 वर्ष), फगडू राम नेगी पिता स्व. सुकलूराम नेगी (40 वर्ष), पीलादास पोटाई पिता मनीराम (28 वर्ष), वेदलाल कोर्राम पिता जैनू राम (28 वर्ष), लखमा पुंगाटी पिता गागरू राम (35 वर्ष), सुगंतीन बाई कोर्राम पिता मोड्डाराम (25 वर्ष), लखमी बाई पोटाई पिता चैनसिंग (27 वर्ष), धनसिंग कोर्राम पिता पाकलूराम्र (25 वर्ष) जो थाना आमाबेड़ा क्षेत्र के निवासी है।
उपरोक्त सभी नक्सल संगठन में पिछले सात-आठ वर्षों से किसकोड़ो मिलिसिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। उपरोक्त नक्सली सदस्य थाना बेनूर क्षेत्रांतर्गत मार्ग अवरूद्ध, तोडफ़ोड़, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे है। नक्सली कमांडर मोड्डी, रामू, मंगतु के सम्पर्क में रहे हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal