मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया भट्ट ने एेसा काम कर दिया है कि सून कर सब चौंक गए है। भला ऐसी कौन सी हीरोइन होगी जो आमिर खान जैसे स्टार के साथ काम नहीं करना चाहेगी।
खबर है कि आलिया भट्ट ने आमिर के साथ एक फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल इस फिल्म में आलिया का रोल काफी छोटा था और कुछ खास करने के लिए नहीं था और इसीलिए आलिया ने ना कह दिया।
सभी जानते हैं कि आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए अभी हीरोइन की खोज जारी है। पहले फिल्म के लिए वाणी कपूर का नाम सामने आया लेकिन आमिर ने वाणी के लिए मना कर दिया। इसके बाद आमिर चाहते थे कि आलिया फिल्म में उनके साथ काम करें और इसके लिए उन्होंने पर्सनली आलिया से रिक्वेस्ट की।