मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहतर इंसान बनने के लिये जीवन में आत्ममंथन करती हैं। अनुष्का का कहना है कि करियर का विकास उनके लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन वह एक बेहतर इंसान बनने के लिए अपने जीवन में आत्ममंथन करते रहना पसंद करती हैं।
अनुष्का ने कहा, ‘मैं एक बेहतर इंसान बनना चाहती हूं। मुझे लगता है कि खुद में सर्वश्रेष्ठ खोजने की गुंजाइश हमेशा रहती है और आपकी जो कमिया हैं, उनसे अन्य लोग प्रभावित हो सकते हैं। एक व्यक्ति के रूप में, मैं हमेशा आत्मविश्लेषी हूं।
मैं ऐसा इंसान बनना चाहती हूं, जो दूसरों की मदद करे, न सिर्फ खुद बल्कि दूसरों को भी खुशियां और सहजता दे सके। अंतत: मेरा करियर जरूरी है, लेकिन एक इंसान के रूप में बढऩा भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’
सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से संबंधित चर्चा के बारे में होने वाली परेशानी के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सब कुछ किसी वजह से ही होता है। मेरा मानना है कि अगर भगवान मुझे मुश्किलों में डालता है तो उससे निकालने की भी शक्ति देता है।’