बांकुडा। राज्य के उद्यान विभाग ने जंगलमहल में आम की खेती के बाद इस बार बारिश की मौसमी प्याज की खेती करने का मन बनाया है। इसी को लेकर सरकारी अधिकारी जंगलमहल के किसानों को बारिश की मौसमी प्याज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके लिए विभान ने प्याज के बीज वितरण करने का निर्णय लिया है।शुरुआत में 50 हेक्टेयर भूमि पर प्याज की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उद्यान विभाग को उम्मीद है कि इसके परिणाम स्वरूप एक ओ़र जहां जंगलमहल में खेती कर राज्य सरकार आत्मनिर्भर बनेगी वहीं दूसरी ओर राज्य में प्याज की कमी भी दूर होगी। राज्य सरकार को प्याज के लिए नासिक पर निर्भर रहना पडता है। प्रति वर्ष बारिश के मौसम के बाद पर्याप्त की आवक नहीं होने होने के कारण प्याज के दाम काफी बढ जाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए इस बार राज्य के उद्यान विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसी को लेकर रायपुर इलाके में प्याज के बीज के वितरण फैसला किया गया है। रायपुर ब्लॉक की 400 बीघा जमीन पर किसानों ने प्याज की खेती करने का आवेदन किया था। 400 किसानों को प्याज का बीज भी दे दिया गया है।