देहरादून। शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे एक वैगनार कार 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के तहसील धारचूला के अन्तर्गत तवाघाट, टी0 वी0 टावर के समीप काला भेल में वैगनार यू0के0-05ए0-7851 खाई में गिर गई। जिसमें एक महिला तथा दो पुरूष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर महिला सहित तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला।मृतक पुरन चन्द पुत्र केशव चन्द, 24 वर्ष, निवासी ग्राम- हाट, तहसील धारचूला और गोविन्द सिंह पुत्र हरक सिंह, 28 वर्ष, निवासी ग्राम- हाट, तहसील धारचूला के रहने वाले बताये जा रहे है।