Sunday , January 5 2025

जनेश्वर मिश्र की बेटी को हुआ डेंगू, 48 नए मरीजों की पहचान

nr-11_650_102412115249लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में डेंगू से अब तक 18 लोगों की सांसें थम चुकी हैं। वहीं 48 नए मरीजों में डेंगू की पहचान हुई है। समाजवादी चिन्तक स्व. जनेश्वर मिश्र की डेंगू से पीड़ित बेटी मीना तिवारी को भी पीजीआई में भर्ती किया गया है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों की इमर्जेन्सी व डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो गये हैं। वहीं शनिवार की रात्रि में डेंगू की चपेट में आए एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक बीते कई दिनों से बुखार की गिरफ्त में चिनहट निवासी अशफाक के बेटे आसिफ (19) बीते कई दिनों से बुखार की चपेट में थे। गंभीर हाल में उन्हें को महानगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने डेंगू की जांच कराई। जांच में प्लेटलेट्स काउंट सामान्य से काफी कम आया। इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमकार ने बताया कि डेंगू के मरीज प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com