लखनऊ। मुख्यमंत्री की परिकल्पना “बदलता लखनऊ, संवरता लखनऊ“ के तहत प्राधिकरण ने गोमती नगर विस्तार में 376 एकड़ में विकसित किए जा रहे विश्व स्तरीय जनेश्वर मिश्र पार्क परिसर में मंगलवार को नवीन आकर्षण के रूप में पैडल बोट के संचालन प्रारंभ हुआ। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री अभिषेक मिश्रा एवं शिव प्रताप सिंह यादव, राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जन्तु विज्ञान ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, राज्य मंत्री राम सकल आर्या तथा विजय मिश्र तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जन समूह उपस्थित था।