वहीं जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने दिल्ली में स्थित सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला) पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जन्माष्टमी को लेकर तीन सितंबर को दिल्ली में कुछ मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शहर भर में रविवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रमुख मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर मार्ग से प्रवेश होगा। मंदिर मार्ग पर कालीबाड़ी साइड या फिर पेशवा रोड से जाया जा सकता है। प्रवेश डीएफएमडी के जरिये होगी। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह पुलिस जांच में सहयोग करें। मंदिर के अंदर हैंडबैग, ब्रीफकेस, पार्सल, खाने के पैकेट, कैमरा, मोबाइल फोन व बैटरी से चलने वाले उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को अपने जूते डीएफएमडी चेकिंग से पहले उतारने होंगे। मंदिर प्रबंधन द्वारा कालीबाड़ी मार्ग व पेशवा रोड पर हिंदू महासभा ऑफिस के पास जूतों को रखने का प्रबंध किया गया है।
मंदिर के गीता भवन व वाटिका में मुख्य मंदिर गेट से जाया जा सकता है। मंदिर के अन्य गेट बंद रहेंगे। मंदिर से बाहर निकलने के दो गेट हैं। गेट नंबर तीन से प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर मार्ग पर पंचकुइयां रोड गोलचक्कर, पार्क स्ट्रीट गोलचक्कर, कालीबाड़ी मार्ग, उद्यान मार्ग व पेशवा रोड पर वाहनों के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस की सहायता के लिए मंदिर के पास पुलिस बूथ बनाया गया है।