Tuesday , September 17 2024
फरियादियों की समस्याएं सुनते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
फरियादियों की समस्याएं सुनते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

जन समस्याओं के समाधान हेतु तय की जाय जवाबदेही: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 7- कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन में फरियादियों को उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने का विश्वास दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित समाधान किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न,भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो‌, कठोर कार्यवाही की जाय।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, , भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक- एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे संवाद करते हुए सुना ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com