Saturday , December 28 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने जारी की सूची,जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला का नाम

जम्मू-कश्मीर।
जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम सामने आया है। बता दें कि पूर्व में एक मीडिया संसथान को दिए गए इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जेकेएनसी के अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों नाम घोषित किया है। इस सूची में यह प्रत्याशी शामिल हैं।

  1. कंगन (एसटी): मियां मेहर अली
  2. गांदरबल: उमर अब्दुल्ला
  3. हजरतबल: सलमान अली सागर
  4. खानयार: अली मोहम्मद सागर
  5. हब्बा कदल: शमीमा फिरदौस
  6. लाल चौक: अहसान परदेसी
  7. चानापोरा: मुश्ताक गुरु
    8.जदीबल: तनवीर सादिक
    9.ईदगाह: मुबारक गुल
    10.खान साहब: सैफ-उद-दीन भट
    11.चार-ए-शरीफ: अब्दुल रहीम राथर
    12.चादूरा: अली मोहम्मद डार
    13.गुलाब घर (एसटी): ई. खुर्शीद
    14.कालाकोट/सुंदरबनी: यशु वर्धन सिंह
    15.नौशेरा: सुरिंदर चौधरी
    16.बुधल (एसटी): जाविद चौधरी
    17.पुंछ हवेली: अजाज अहमद
    18 जनवरी.मेंढर (एसटी): जाविद राणा
    19.करना: जाविद मिर्चल
    20.त्रेहगाम: मीर सैफुल्लाह
    21.कुपवाड़ा: नासिर असलम वानी (सोगामी)
  8. लोलाब: कैसर जमशीद लोन
  9. हंदवाड़ा: चौधरी मोहम्मद रमजान
  10. सोपोर: इरशाद रसूल कर
  11. रफियाबाद: जाविद अहमद डार
  12. उरी: डॉ. सज्जाद शफी उरी
  13. बारामूला: जाविद हुसैन बेघ
  14. तंगमर्ग: फारूक अहमद शाह
  15. पट्टन: जाविद रेयाज बेदार
  16. सोनावारी: हिलाल अकबर लोन
  17. गुरेज (एसटी): नजीर अहमद गुरेजी
  18. जम्मू उत्तर: अजय कुमार सधोत्रा
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com