शहर के गोरखपुर इलाके में पिज्जा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक रसलपुर चौक की एक दुकान से उन्होंने पिज्जा आर्डर कर घर मंगवाया था, इसे खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।
ज्यादा हालत खराब होने के बाद परिजन बच्चों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, सभी की हालत अब सामान्य बताई गई है। प्रारंभिक तौर पर फूड पाइजनिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में गोरखपुर थाने में भी शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal