बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने शो ‘दस का दाम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. गौरतलब है कि यह शो पिछले कुछ दिनों से कोई कमाल नहीं कर पा रहा है और न ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना पा रहा है. यही नहीं बल्कि ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इस शो को बंद कर दिया जाएगा.
अब तक शो में कई बॉलीवुड सितारे शिरकत कर चुके हैं. पिछले दिनों शो में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने शिरकत थी इस दौरान सलमान और कमल हासन ने जमकर मस्ती की. अब हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना शिल्पा शेट्टी और फिल्म निर्माता या फिर यूं कहे कि सलमान खान की अच्छी दोस्त फराह खान ने शिरकत की.
इस दौरान सलमान खान ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जायेंगे. शो के दौरान सलमान खान ने कहा कि जब वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए स्क्रीन टेस्ट देने जा रहे थे तब उन्होंने डांस के लिए फराह खान से मदद मांगी थी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal