ईशा गुप्ता इन दिनों टीवी डांस रिअलिटी शो ‘हाई फीवर: डांस का नया तेवर’ में कंटेस्टेंट्स को जज किया। पिछले एपिसोड में ईशा ने कोरियोग्राफर सलामन यूसुफ़ ख़ान के साथ गाने ‘लाल इश्क़’ पर डांस किया था जिसने स्टेज पर आग लगा दी थी। सलमान और ईशा की सिजलिंग केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया, सोशल मीडिया पर भी इनका परफॉरमेंस का वीडियो वायरल हो गया था।
अब एक बार फिर ईशा अपनी डांस परफॉरमेंस का जलवा बिखेरा। यह मौका था शो के फिनाले का जिसके लिए ईशा कई घंटो तक प्रैक्टिस कर रही थीं। अपने हर मूव्स और स्टेप्स पर ईशा पूरा ध्यान दे रही थीं और रिहर्सल में कोई कमी नहीं छोड़ी। बतातें चलें कि अब ईशा ‘दिलबर..’, ‘बज़..’, ‘हसीनों का ज़माना…’ और ‘आशिक बनाया आपने’ गानों पर डांस किया।
ईशा ने इससे पहले किसी शो को जज नहीं किया है और ना ही किसी शो में इस तरह स्टेज परफॉरमेंस दी है। लेकिन, ईशा को इस शो में काफी पसंद किया जा रहा है। ईशा भी अपने सोशल अकाउंट पर इस शो की हाइलाइट्स शेयर करती रहती हैं। सलमान के साथ ईशा की परफॉरमेंस को देखने के बाद यकीनन लोग उनकी आने वाली इस परफॉरमेंस का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।