गिरिडीह। डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा पंचायत के पीपराडीह गांव में मंगलवार की रात दो व्यक्तियों ने खलिहान में कार्य कर रहे एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में कर थाना ले आई।
वहीं आरोपी भागने में सफल रहा है। इस दौरान खलिहान में अपने पिता संग काम कर रही मृतक की पुत्री खुशबू कुमारी ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता भुनेश्वर यादव खलिहान में काम कर रहे थे कि इसी दौरान हमारे गोतिया के उत्तम यादव और उसका दामाद आया और मेरे पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
उनलोगों ने मेरे पिता की हत्या कर दी और बाइक से फरार हो गए। शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण जमा हुए लेकिन तबतक मेरे पिता दम तोड़ चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच बीते कुछ महीनों से जमीन विवाद चल रहा था। डुमरी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया है।