जम्मू। जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ कर रही एक पाकिस्तानी महिला काे मार गिराया।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले 26 सालों के आतंकवादी गतिविधियों में पाक महिला घुसपैठिया के मारे जाने की यह पहली घटना है।
बीएसएफ के डीईजी धरमिंदर पारीक का कहना है कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास गुरुवार शाम बीएसएफ ने एक घुसपैठिया को कंबल लपेटकर सीमा की तरफ आते देखा।
बीएसएफ ने जब उसे चेतावनी दी तो वो सीमा के साथ-साथ भागने लगा, जिसके बाद बीएसएफ की कार्यवाही में उसे मार गिराया गया। उसकी पहचान रशिदा बेगम के रूप में हुई है।
बीएसएफ का दावा है कि इस तरह से पाक महिला का सीमा क्रॉस करना सीरियस मामला है। लगता है कि पाक एजेंसी ने उसे हमारी सिक्योरिटी चेक करने के लिए भेजा हो।
बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया और उनके महिला पाकिस्तानी घुसपैठिए की फोटो बताई। पाकिस्तानी रेंजर्स ने माना है कि महिला पाकिस्तान की है। पाकिस्तानी रेंजर्स शुक्रवार शाम को बीएसएफ से महिला का शव लेंगे।