जम्मू—कश्मीर के बाटमालू में मंगलवार को कैंप पर आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को घाटी के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अभी इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। बता दें कि मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में एक जवान शहीद हो गया था।
खबरों के अनुसार, अनंतनाग में मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई थी और यह 11 बजे खत्म हो गई। हालांकि सेना को शक है कि क्षेत्र में और आतंकी छिपे हो सकते हैं, उनकी खोज के लिए सेना का सर्च आॅपरेशन जारी है। खबरों के अनुसार, पुलिस को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई करते हुए लश्कर—ए—तयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने एक जवान की हत्या कर दी थी। इसके बाद सेना ने कार्यवाही करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal