Sunday , January 5 2025

जम्‍मू-कश्‍मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर : जम्‍मू और कश्‍मीर एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ से दहल उठा है. इस बार जम्‍मू और कश्‍मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ बांदीपोरा के हाजिन इलाके में चल रही है. इस दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षाबलों के अनुसार इस  इलाके में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका है.

इस  मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है. गौरतलब है कि जम्‍मू और कश्‍मीर के कई इलाकों में कई दिनों से आतंकियों द्वारा अलग अलग जगहों पर सुरक्षाबलों के ऊपर हमले होते आ रहे है.

बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे है. इनकी पहचान अल्‍ताफ कचरू और  उमर राशिद के रूप में हुई थी. इससे पहले आतंकियों ने बुधवार को शोपियां में एक बड़ा हमला किया था. इस हमले में पुलिस के चार जवान शहीद हो गए थे. बता दें कि जम्‍मू और कश्‍मीर में मोबाइल और इंटरनेट  सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com