जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी घटनाओं और आतंकियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन यहाँ पर कोई न कोई आतंकी घटना हो ही रही है और पिछले कुछ दिनों से आतंकी लगातार सेना के जवानों को निशाना बना रहे है. इसी कड़ी में आतंकियों ने कल देर रात भी सेना के जवानों पर एक ऐसा ही भीषण हमला कर दिया है जिसमे एक जवान की मौत हो गई है और कुछ जवान घायल हो गए है
.
यह घटना कल (शुक्रवार) देर रात जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में घटित हुई है जहाँ नौगाम के एक पावर ग्रिड प्लांट के बाहर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवानों पर कुछ आतंकियों ने अचानक से हमला कर दिया. इन आतंकवादियों ने सेना के इन जवानों पर ग्रेनेड फेक कर हमला किया है. इस हमले की वजह से घटनास्थल पर तैनात सीआईएसएफ के जवान एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए हैं तो वही कुछ अन्य सैनिक भी घायल हो गए है.

सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों के मुताबिक इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी करने के साथ-साथ आतंकियों की तलाश कर के उन्हें खदड़ने के लिए एक सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है. उल्लेखीनय है कि कल सुबह भी श्रीनगर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई थी जिसमे सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालाँकि इस हमले में सेना के एक जवान बृजेश कुमार भी शहीद हो गए थे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal