भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं, वहीं भव्य राम मंदिर बनेगा और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही होगा।
प्रेस से मिलिए
मंगलवार को होटल ओलीविया में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है। यह आस्था का विषय था, है और रहेगा। भाजपा सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है। इस मसले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने की फिराक में है। जबकि जरूरत पड़ी तो भाजपा कानून बनाकर इसका हल निकालेगी।
सीबीआइ की विश्वसनीयता कायम रखी
दावा किया कि प्रदेश में आगामी 15 दिसंबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। सीबीआइ में मचे घमासान पर कहा कि संस्था की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए दो शीर्ष अधिकारियों को अवकाश पर भेजा गया है। कहा कि सपा के समय में संगठित अपराध था, जिसे योगी सरकार ने चूर-चूर कर दिया। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को जूते-मोजा आदि नहीं वितरित होने पर कहा कि जल्दी कार्रवाई होगी। कमियों को दूर किया जाएगा। उधर, गन्ना भुगतान पर सरकार की पीठ थपथपाई। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, गजेंद्र शर्मा, इन्द्रपाल सिंह व बजरंगी आदि मौजूद थे।
हाई कोर्ट बेंच पर गोलमोल जवाब
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम में हाई कोर्ट बेंच स्थापना पर स्थान का विवाद है। जब उन्हें यह बताया गया कि कोई विवाद नहीं है तो बोले कि यह अदालती मामला है। सुप्रीम कोर्ट भी निर्णय करता है। यह भी कहा कि जनता को सस्ता व सुलभ न्याय मिले, इसके वह पक्षधर हैं। लेकिन बेंच मुद्दे पर स्पष्ट राय नहीं दी। जबकि पार्षद-दारोगा प्रकरण पर प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के हस्तक्षेप को सही ठहराया।