Friday , January 3 2025

जानिए क्यों केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री हैं उपराज्यपाल से नाराज

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर पुराने रंग में लौटने लगे हैं। लंबी चुप्पी के बाद उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में हमला किया।इसके लिए उन्होंने हाल में भाजपा की कई चुनावों में हार और केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को माध्यम बनाया है। साथ ही, उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि उपराज्यपाल से प्रधानमंत्री काफी नाराज हैं और उनको हटाया जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली सरकार के सामने पर्याप्त बाधाएं पैदा नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए पीएम उनसे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के समक्ष बाधा पैदा नहीं करने के कारण ही तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग को हटाया गया था।

उन्होंने मंगलवार को दूसरे ट्वीट में उपराज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री पर फिर हमला किया। उन्होंने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि उपराज्यपाल से प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कार्यों पर रोक लगाने के लिए जो भी संभव हो, वह कदम उठाएं।

उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे। अच्छा काम होता रहेगा। भगवान उनके साथ है और लोग भी उनके साथ हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com