Sunday , November 24 2024

जानें, किस उम्र के व्यक्ति को कितने घंटे सोना चाहिए

नींद का हमारे शरीर से खास नाता है. जानकार मानते हैं कि आप कितने घंटे सो रहे हैं, आपको कैसी नींद आ रही है, इस सब का आपकी परफॉर्मेंस से लेकर शरीर पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है. हमारे शरीर को उम्र के हिसाब से अलग-अलग घंटों की नींद की जरूरत होती है. अगर ऐसा न हो तो शरीर पर इसके दुष्प्रभाव दिखना शुरू हो जाते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए #WorldSleepDay पर हम आपके लिए इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं.

नवजात (3-11 माह): कम से कम 14-15 घंटे की नींद जरूरी है.

12-35 माह के बच्चे: 12-14 घंटे की नींद.

3-6 साल की उम्र के बच्चे: 11-13 घंटे की नींद जरूरी है.

6-10 साल के बच्चे: 10-11 घंटे की नींद जरूरी है.

11-18 साल: 9.30 घंटे की नींद. 

व्‍यस्‍क: औसतन 8 घंटे की नींद जरूरी है.

बुजुर्ग: 8 घंटे की नींद जरूर लें.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com