पटना। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पास करने वाला बिहार दूसरा राज्य बनेगा । बिहार विधानसभा में 16 अगस्त यानी मंगलवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है । इस विशेष सत्र में विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक सरकार पास करेगी । हाल के दिनों में किसी विधेयक को पास कराने के लिए बिहार विधानसभा की तरफ से बुलाया जाने वाला यह पहला एकदिवसीय विशेष सत्र होगा ।राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पास होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को आश्वस्त किया था कि बिहार सरकार जल्द से जल्द इस विधेयक को राज्य में पारित करेगी । बिहार से पहले असम ने गुरूवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया ।इस तरह असम पूरे देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के प्रावधान वाले जीएसटी विधेयक को पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है । असम के बाद बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में इस विधेयक को पास करा कर विधेयक को पारित करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा ।