हजारीबाग: जेल में बंद पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव शुक्रवार से हजारीबाग सेन्ट्रल जेल में छह सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनसन करेंगे। पूर्व मंत्री के साथ जेल के लगभग 400 बंदी अनशन में शामिल होंगे।
छह सूत्री मांगों में बंदियों को मेनू के आधार पर खाना नहीं देना, मीट, दही और चने में घोटाले की जांच करने जैसी मांग शामिल है। सूत्रों ने बताया क़ि इस समस्या को लेकर डीसी को पूर्व में पत्र लिखा गया था। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन का निर्णय लिया गया। डीसी को लिखे गये पत्र की प्रतिलिपि जेल आईजी को दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal