क्लीन इंडिया के बाद अब देश में एक और बड़ी मुहीम India Fitness Challenge शुरू हो गई है. जो कि ट्वीटर पर हैजटैग के साथ #HumFitTohIndiaFit के नाम से ट्रेंड हो रही है. इसी शुरुआत केंद्रीय खेल मंत्री और राइफल में ओलिंपिक मैडल विजेता रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की है. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ऑफिस में पुशअप्स अलग विराट कोहली, साइना नेहवाल और रितिक रोशन को India Fitness Challenge को फॉरवर्ड किया था. जहां विराट कोहली इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते पीएम मोदी का फॉरवर्ड किया और पीएम मोदी ने भी इस चैलेंज को स्वीकार करते हुआ कहा कि मेरा वीडियो जल्द आएगा.
वहीं रितिक रोशन ने भी केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह के India Fitness Challenge को स्वीकार करते हुए टाइगर श्रॉफ को फॉरवर्ड किया. अब टाइगर श्रॉफ ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और अपना वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसमें वो राइट फ्लिप करते नज़र आ रहे हैं. टाइगर ने इस चैलेंज को फरहान अख्तर, सोनम कपूर और करण जोहर को नॉमिनेटेड किया है.