एकता कपूर की आगामी साइको थ्रिलर फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में जहाँ बॉलीवुड एक दो दिग्गज कलाकार राजकुमार राव और कंगना रनौत एक साथ नज़र आएंगे तो वहीँ फिल्म में एक और नया चेहरा देखने मिलेगा. टीवी एक्ट्रेस अमायरा भी इस फिल्म में नज़र आएँगी. वो इस फिल्म में एक अहम् किरदार निभाती नज़र आएँगी. फिल्म के सेट से एक क्लैपबोर्ड का फोटो ट्वीट किया है जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अमायरा ने गुरुवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड का फोटो ट्वीट किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘मेंटल है क्या. अमायरा ने साल 2013 में फ़िल्म इश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस के अलावा वो चीनी फिल्म ‘कुंग फु योग’ में नज़र आ चुकी हैं. फिल्म ‘मेंटल है क्या का निर्देशन साउथ फिल्म के मशहूर निर्देशक विजेता प्रकाश कोवेलमुदी कर रहे हैं. जो की राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किये जा चुके हैं. यह उनकी पहली डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है. बता दें की इस फिल्म में कंगना और राजकुमार की जोड़ी दूसरी बार नज़र आएगी. इससे पहले वो साल 2013 में आई विकास बहल की फ़िल्म क़्वीन’ में नज़र आ चुके हैं. फ़िल्म ‘मेंटल है क्या’ अगले साल रिलीज़ होगी.